पीलीभीत : न्यायमूर्ति इलाहाबाद और डीएम ने किया कारागार का निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने पीलीभीत जिला कारागार का निरीक्षण किया। संयुक्त निरीक्षण में जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी भी मौजूद रहे। इलाहाबाद हाईकोर्ट से पीलीभीत पहुंचे न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव व डीजे सुधीर कुमार पंचम एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भोजनालय, अस्पताल, भण्डारण का जायजा लिया गया। नाबार्ड के तहत प्रशिक्षण प्राप्त महिला व पुरूष बन्दियों द्वारा निर्मित जलकुम्भी उत्पाद व एलईडी बल्ब देखे और उनकी सराहना की। इसके साथ ही कैदियों से बाचीत करते हुये उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये है।

निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों से बात करते हुए।

अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीमार कैदियों से बातचीत करते हुये उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना। स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप कैदियों को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। न्यायमूर्ति इलाहाबाद शेखर कुमार यादव ने निरीक्षण के दौरान भोजनालय में बनाई गई सब्जी व दाल को टेस्ट किया। साथ अनाज भण्डारण गृह व सीसीटीवी रूम को भी देखा गया।

कारागार में साफ-सफाई की व्यवस्था देखी गई और निर्देशित किया गया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कैदियों को भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज राजीव सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पूजा गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर योगेश कुमार गौड़, प्रभारी जेल अधीक्षक संजय रॉय, डिप्टी जेलर आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें