पीलीभीत: बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा 

गजरौला , पीलीभीत। गढ़ा जंगल के हनुमान मंदिर पर सोमवार की सुबह मंदिर से जंगल के रास्ते कलश यात्रा बड़ी धूमधाम और बैंड बजे के साथ निकाली गई। 

धार्मिक आयोजन में 65 महिलाओं ने कलश में जल भरने के लिए माला नदी लोहिया पुल पर पहुंचे, और पंडित के द्वारा विधि विधान से मां गंगा की आराधना कर कलश में जल लेकर वापस लौटे। मंदिर के पुजारी ओमेंद्र पुरी ने बताया कि नवग्रह देवता सहित रुद्र महायज्ञ प्रारंभ हो गया है। महिलाओं ने सबसे पहले कलश यात्रा निकाली गई और कलश स्थापना के बाद रुद्र महायज्ञ 6 दिन तक लगातार चलेगा। इसके बाद भंडारे का भी कार्यक्रम किया जाएगा। अंजू सपना ओमवती, नन्ही देवी त्रिवेणी कल्पना गंगा साहित सैकड़ो महिला उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें