पीलीभीत: करेली पुलिस ने लकड़ी से भरी दो पिकअप पकड़ी, तीन पर मुकदमा दर्ज

बिलसंडा,पीलीभीत। मुखबिर की सूचना पर करेली पुलिस ने दो पिकअप महिंद्रा गाड़ी प्रतिबंधित लकड़ी से भरी हुई पकड़ी है, साथ ही तीन लोंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

करेली थाने पर तैनात उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बुधवार को पुलिस बल के साथ तिलछी नहर से थाने की तरफ आ रहे थे। मीरपुर चौराहे पर एक मुखबिर ने सूचना दी कि सिंधौरा खरगपुर की ओर से दो सफेद पिकअप गाड़ी पर प्रतिबंधित तून की लकड़ी लाई जा रही है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो पिकअप गाड़ी लकड़ी से भारी हुई पकड़ ली। पुलिस ने ड्राइवरों से पूछताछ करने के बाद कस्बा बीसलपुर के मोहल्ला गयासपुर निवासी अनीस पुत्र नसीर , पप्पू पुत्र बाबू खां व बीसलपुर थाना क्षेत्र के गाँव सितारगंज नवदिया निवासी शिवम पुत्र रामओतर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें