
दैनिक भास्कर ब्यूरो,
पीलीभीत। विधान से समाधान कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक किया गया। दीप प्रज्जवलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। मुख्य अतिथि अपर जिला जज/सचिव जिला जज विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार द्वितीय व अपर जिला जज (पॉक्सो एक्ट प्रथम) गीता सिंह की मौजूदगी में महिलाओं के लिए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में बेटियों को बधाई दी, उन्होंने कहा कि समाज में आगे बढ़ने और कुछ कर दिखाने को बेटियों को प्रेरित करने की जरूरत है। अपर जिला जज सुनील कुमार ने महिलाओं को अदालती मामलों में विस्तृत जानकारी दी, जिससे पीड़ित महिला स्वयं कार्रवाई करने में सक्षम हो सके।
अपर जिला जज (पॉक्सो एक्ट प्रथम) गीता सिंह ने महिलाओं को शसक्त बनने की प्रेरणा दी, उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं अधिकारो के प्रति जागरूक होकर और किसी अन्य महिला के साथ घटित हो रही वारदात पर उसके खिलाफ आवाज़ उठाकर न्याय के लिए काम करने की इच्छा शक्ति पैदा करनी होगी, केवल घर के कार्य करना ही एक महिला का कर्त्तव्य नही है उसे समाज में आगे आना है,
सरकार की योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही किसी बच्चे के साथ लैंगिक अपराध होने पर थाने को सूचित किया जा सकता है। पुलिस सुनवाई नहीं करती है तो जिला स्तर के अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए समस्या रखी जा सकती है। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत कराए जा रहे (शहरी क्षेत्र, ग्रामीण स्तर) कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में अधिकारी युगल किशोर सांगड़ी, तहसीलदार बीसलपुर, खंड विकास अधिकारी बरखेड़ा एवं प्रोबेशन कार्यालय से महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पाण्डेय, संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर व मनोज कुमार निषाद मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X