पीलीभीत : पिता के साथ खेत पर जा रहे मासूम पर तेंदुआ का हमला, हालत गंभीर

पूरनपुर-पीलीभीत। पिता के साथ खेत पर जा रहे मासूम पर जंगल से निकले तेंदुआ ने अचानक हमला कर दिया, तेंदुए के हमले से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव मैनी गुलड़िया के रहने वाले अमरित साना अपने पुत्र चयन साना व गांव के ही सत्यपाल  भी अपने पुत्र अनुज के साथ खेत पर अपनी पत्नी के पास जा रहे थे। हल्दी के खेत से निकले तेंदुआ ने अमरित साना के पुत्र चयन साना पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। तेंदुआ  ने मासूम बच्चे को उठाकर अपने साथ ले जाने लगा।

यह देख दोनों लोगों ने चीखना- चिल्लाना शुरू कर दिया। जिससे सामने खेतों पर कम कर रहे ग्रामीणों ने लाठी डंडों की मदद से तेंदुआ को घेर कर मासूम बच्चे को बेमुश्किल छुड़ाया, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से मासूम बच्चे को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम  तेंदुआ की निगरानी कर रही है।

बयान- अरुण मोहन श्रीवास्तव रेंजर वराही।

हल्दी के खेत में छुपे तेंदुए ने बच्चों पर हमला कर दिया था, बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से जंगल की दूरी 200 मीटर है। वन विभाग की टीम तेंदुआ की निगरानी कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें