पीलीभीत : ठेका व्यापारी पर शराब माफियाओं का हमला, CCTV में कैद वारदात

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। एक ठेका शराब व्यापारी के गोदाम पर फरीदपुर के शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। असला और हथियारों से लैस दबंगों ने व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की, पूरे मामले में सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आने के बाद खलबली मची हुई है। शराब व्यापारी के साथ हुई मारपीट के वीडियो में एक व्यक्ति को पिस्टल निकालते हुए देखा जा सकता है और धारदार हथियार भी हाथों में नजर आ रहे हैं। वारदात पीलीभीत के घन्नई ताल के सामने एफ एल टू गोदाम की बताई गई है और शराब ठेका व्यापारी आयुष जायसवाल का आरोप है कि फरीदपुर के शराब माफियाओं का कुछ समय पहले माल पकड़ा गया था।

सुनगढ़ी पुलिस को दी गई मामले की तहरीर

शराब माफियाओं को शक है कि उसने मुखबरी के बाद उनका माल पकड़ा गया। इसके चलते करीब एक दर्जन शराब माफिया पीलीभीत शराब ठेका व्यापारी आयुष जायसवाल के गोदाम पर पहुंचे और उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। इससे पहले भी शराब माफिया व्यापारी की गाड़ी का एक्सीडेंट कर चुके हैं। शराब व्यापारी आयुष जायसवाल ने बताया कि वारदात के दौरान जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह और उनके साथ निरीक्षक शिवेंद्र सिंह व राजेंद्र कुमार घटनास्थल पर मौजूद थे, उन्होंने ही बमुश्किल व्यापारी को बचाया। शराब ठेका व्यापारी ने वारदात के बाद जान-माल को खतरा बताते हुए सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी है।

एसपी अतुल शर्मा का बयान

मारपीट की सूचना मिली थी, कोतवाली पुलिस को भी भेजा गया था। स्वयं मैंने भी घटना स्थल का जायजा लिया है। आयुष जायसवाल ने तहरीर दी है, पूरे मामले की छानबीन चल रही है और उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन