पीलीभीत: विवाहिता पर प्रेमी से मिलकर पति की हत्या करने का आरोप

पीलीभीत। प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की पत्नी व प्रेमी पर ही  हत्या करने का आरोप है, मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

बिलसंडा थाना क्षेत्र के गाँव कनपरा  निवासी विनोद कुमार पुत्र माधोराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी पुत्रबधू का प्रेम प्रसंग पड़ोस के ही गाँव गुलड़िया मरौरी निवासी रवि नाम के युवक से चलता था। मृतक के पिता का कहना है कि उसने अपने परिवार की मान मर्यादा को लेकर अपनी बहू को कई बार समझाया। लेकिन वह नहीं मानी और चोरी छुपे उससे मिलती रही। आरोप है कि गुरुवार की रात को बहू व रवि सिंह ने एक अज्ञात राजू ने मिलकर पुत्र अंकित की हत्या कर दी। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

इंसेट बयान – अजय कुमार थाना अध्यक्ष बिलसंडा। 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ,परिजनों की ओर से तहरीर  मिली है।जाँच की जा रही है, जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें