पीलीभीत : संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत होने पर मृतिका के भाई ने जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतिका के भाई की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई निवासी सचिन भारती ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि अपनी बहन भावना भारती की शादी फरबरी माह 2023 में हिन्दू रीति रिवाज के तहत पजाबा निवासी अजय भारती पुत्र गंगाराम भारती के साथ की थी। हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल भी दी थी।

पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा किया दर्ज

दहेज में कार की मांग को लेकर महिला का पति अजय भारती, ससुर गंगाराम भारती, सास शकुन्तला देवी, जेठ सूरज भारती महिला के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे। मृतिका के परिजनों ने कई बार उक्त लोगों को समझाने का प्रयास किया पर बह नहीं माने। आरोप है कि 24 अक्टूबर कोएक राय होकर विवाहिता को जहर खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुधवार को मृतिका भाई सचिन भारती ने अतिरिक्त दहेज में कार की मांग को लेकर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर पति अजय भारती, ससुर गंगाराम भारती, सास शकुन्तला देवी, जेठ सूरज भारती के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें