पीलीभीत : आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में राष्ट्रपति को ज्ञापन, पुलिस कर्मियों से हुई तीखी नोक झोंक

पीलीभीत। संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन पीलीभीत में भी राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा है। किसान नेताओं ने ज्ञापन में 11 बिंदुओं पर मांगे रखी हैं।

केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा और पंजाब हरियाणा के किसानों के समर्थन में जनपद पीलीभीत के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित मांग पत्र एसडीएम सदर देवेंद्र सिंह को दिया गया है। आंदोलन का समर्थन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान नेताओं से पुलिस की तीखी नोक झोंक हुई और उसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किसान नेताओं ने 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।

भारतीय किसान यूनियन के मांग पत्र में एसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की  सिफारिश लागू करने, वर्ष 2020-21 में दिल्ली आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे की वापसी, पराली जलाने पर प्रतिबंध हटाने की मांग, किसानों के 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को एनजीटीओ से बाहर रखने, उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए निजी नलकूप मोटर लगाने पर निशुल्क बिजली, विद्युत की धारों में की गई वृद्धि को वापस लेने सहित लखीमपुर कांड के आप ए अजय मिश्रा ट्रेनिंग को गिरफ्तार करने की मांग शामिल है। इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सतविंदर सिंह कहलो मंडल अध्यक्ष, गुरदीप सिंह गोगी युवा जिला अध्यक्ष, नेमचंद वर्मा जिला सचिव आदि किसान नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें