पीलीभीत: नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

पीलीभीत। नगरपालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, रोड पर खड़ी बाइकों का चालान काटा गया। नगर पालिका के अभियान में दुकानदारों से तीखी नोंक झोंक हुई।

बुधवार को पूरनपुर नगरपालिका ने नगर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने को भी अभियान चलाया गया। इस दौरान अस्पताल के बाहर खड़ी मरीजों की बाइकों का पुलिस ने ऑनलाइन चालान काट दिया। बाइकों के चालान काटने को लेकर लोगों में हड़कंप मचा रहा। एक होटल स्वामी से भी टीम की जुर्माना लगाने को लेकर काफी देर तक नोंक-झोंक होती रही।

लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। गरीब की ठेली हटाई जाती हैं और बड़े दुकानदारों पर टीम मेहरबान है। स्टेशन रोड पर ज्यादातर दुकानों के सामने बाइक खड़ी रहती हैं जिससे आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है उसके बाद भी अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित, अधिशासी अधिकारी के के सोनकर और कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें