पीलीभीत : नवागत एसपी ने चार्ज लेने से पहले देखा डकैती का घटना स्थल 

पीलीभीत। डकैती की घटना पुलिस के लिए लगातार चुनौती बनी हुई है और लंबे समय के बाद भी पुलिस के हाथ कोई भी अहम सुराग नहीं लगा, दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा का एक दिन पहले ही आगरा पुलिस कमिश्नर रेट के लिए तबादला कर दिया गया। उनके स्थान पर जनपद मऊ से पहुंचे आईपीएस अधिकारी अविनाश पांडे ने जिले का कार्यभार संभालने से पहले डकैती वाले घटनास्थल का जायजा लिया और उन्होंने व्यापारी के परिवार से पूछताछ की है।

थाना पूरनपुर की वारदात को लेकर पुलिस एक बार फिर नए सिरे से डकैती की घटना को खोलने के लिए जुटेगी, लेकिन घटना को लेकर पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग न लगना नए पुलिस अधीक्षक के लिए घटना का सफल अनावरण करना काफी चुनौती भरा हो सकता है। विगत 30 जनवरी को बंडा रोड पर किराना व्यापारी सुनील गुप्ता के घर फोर व्हीलर गाड़ियों से पहुंचे डकैतों ने पिस्टल की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर करीब 15 लख रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात लूट लिए थे।

व्यापारी के घर हुई वारदात को लेकर जिले भर में संगठन धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर खुलासा न करने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच शासन से पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को पीलीभीत से हटा दिया गया है, गुरुवार को सीधे जनपद मऊ से पहुंचे नए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद व्यापारी के घर के पास डायल 112 की तैनाती के निर्देश दिए हैं और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार को डकैती के खुलासे के लिए नए सिरे से काम करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने पुलिस लाइन से फाइल पूरनपुर मंगाकर व्यापारी के घर में चार्ज लेने की औपचारिकता पूर्ण की। घटनास्थल का निरीक्षण करते समय पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार एसओजी टीम प्रभारी मौके पर मौजूद रहे।

इंसेट –

व्यापारी से बोले घटना का होगा शीघ्र खुलासा

एसपी अविनाश पांडे ने व्यापारी सुनील गुप्ता के परिवार से करीब 45 मिनट तक बात की और उन्होंने घटना का शीघ्र खुलासा करने का विश्वास दिलाया है। नए पुलिस अधीक्षक के बर्ताव को लेकर किराना व्यापारी सुनील गुप्ता काफी हद तक संतुष्ट नजर आया, किराना व्यापारी ने बताया कि नए एसपी ने पुलिस के व्यवहार के बारे में भी पूछताछ की। बदमाश किस तरह के हथियार लेकर घर में दाखिल हुए थे इस बारे में भी जानकारी की और गाड़ी के फुटेज को भी देखा। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना