पीलीभीत : टीका लगने से नवजात शिशु की गई जान, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में छह माह के बच्चे को टीका लगने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और शिशु की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम खजुरिया नवीराम में आंगनवाड़ी केंद्र पर बुधवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ था, जिसमें गांव की संगीता अपने 6 माह के शिशु शिवम को लेकर टीका लगवाने गई थी। आरोप है कि टीका लगने के कुछ देर बाद ही शिवम बेहोश हो गया। एएनएम से पूछने पर उसने कहा कि टीका लगने के बाद कुछ देर बच्चा ऐसे ही रहता है और कुछ देर बाद ठीक हो जाएगा, जिसके बाद संगीता बच्चों को लेकर घर चली गई। लेकिन बच्चा नीला पड़ने लगा जिस पर फिर संगीता ने आशा से फोन पर कहा, मगर आशा ने भी यही कहा कि बच्चा ठीक हो जाएगा। देर रात संगीता बच्चों को लेकर सीएचसी गई।

छह माह के नवजात शिशु की मौत से मचा हड़कंप

इसके दौरान बच्चे की मौत हो गई। सीएचसी के डॉक्टरों का का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। उक्त प्रकरण में सीएमओ आलोक शर्मा ने डीआईओ एसके सिंह को जाँच के निर्देश दिये है, डीआईओ एसके सिंह ने बिलसंडा अस्पताल पहुँच कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिशु के शव को पीएम के लिए भेजा है। शिशु की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बयान- डॉ0 आलोक कुमार सीएमओ।
डीआईओ को जाँच के निर्देश दिए है, जाँच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें