पीलीभीत : धान खरीद सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर जारी नोटिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी गंभीर हैं और मनमानी व्यवस्था पर अंकुश लगाने के लिए राइस मिलों पर मौजूद धान व चावल के सत्यापन को आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने राइस मिल परिसर में अतिरिक्त धान और चावल पाए जाने पर विधिक कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के आदेश पर शहर की हनुमान व गायत्री राइस मिल के अलावा पूरनपुर में गर्ग राइस मिल का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान धान खरीद में मिली गड़बड़ी के बाद राइस मिल स्वामी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश है। सत्यापन को पहुंची टीम ने अतिरिक्त धान राइस मिल परिसर में मिलने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है।

डीएम के आदेश पर भौतिक सत्यापन को पहुंची टीम

इसके साथ ही दो दिन के अंदर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जायेगा। सत्यापन करने पहुंचे टीम को 57104 कुंतल के स्थान पर 57518 कुंतल धान मिला है। भौतिक सत्यापन में अतिरिक्त धान मिलने पर राइस मिल मालिक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद मंडी परिसर पूरनपुर की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं सत्यापन के दौरान उप जिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला, जिला विपणन अधिकारी विजय कुमार, मंडी सचिव सर्वेश शुक्ला, लोकेंद्र कुमार विपणन निरीक्षक, मंडी सहायक मनीष अग्रवाल, संजय सक्सेना, अजीत दीक्षित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें