पीलीभीत : कांवड़ियों के खिलाफ पुलिस ने किया FIR दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिला दियोरिया कलां कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीणों पर मारपीट करने का आरोप लगाने वाले कांवड़ियों पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ कांवड़ियों ने जिस युवक पर मारपीट का आरोप लगाया था उस युवक के पिता की तहरीर पर पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने व प्रदर्शन करने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

वहीं दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के घुरी पट्टी गांव के बाहर सड़क पर गोला से जलाभिषेक कर वापस लौट ही रहे थे कि कुछ कांवड़ियों ने ग्रामीणों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए धरना दिया था। पुलिस ने मारपीट के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को जेल भेजा था।

सड़क पर जाम लगाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

देर रात उपनिरीक्षक संजीव कुमार की तहरीर पर प्रमोद, गंगादीन, वीरदेव, मैकूलाल, मानसिंह, रोविन, भीमसेन, अमर सिंह, रमेश, सतेंद्र, भानू, सूरज वर्मा सहित 30 अज्ञात पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व हाइवे पर जाम लगाने और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही घुरीपट्टी गांव निवासी यदुपाल सिंह की तहरीर के आधार पर कांवड़ियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके बेटे के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमें में 12 नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

बयान- जवाहर लाल वर्मा, निरीक्षक

मुकदमा उपनिरीक्षक संजीव कुमार की तरफ से व दूसरा मुकदमा यदुपाल सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें