पीलीभीत : रेलवे विभाग की कार्रवाई में उजाड़े गए गरीब, अमीरों पर महेरबान अधिकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। शहर के रेलवे स्टेशन चौराहा से बरहा रेलवे क्रासिंग तक रेलवे सुरक्षा बल ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गरीब दुकानदारों पर बुलडोजर की कार्रवाई से हड़कम्प मचा दिया था। इसके बाद प्रभावशाली लोगों का नंबर आया तो रेलवे विभाग का अभियान ठंडे बस्ते में चला गया। पक्षपात की कार्रवाई से लोगों में रोष व्याप्त हैं।

बरहा रेलवे क्रासिंग पर करीब 80 अवैध अतिक्रमणकारियों को नोटिस चस्पा किया गया था। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने अभियान चलाकर दुकानदारों का लाखों रूपयें का नुकसान किया। इस दौरान गरीब तबके दुकनदारों ने सांसद वरुण गाँधी के कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई को रूकवाने की मांग की और सांसद के हस्तक्षेप पर अतिक्रमणकारियों को पंद्रह दिन का समय मिल गया। इसके बाद 24 मई को समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी रेलवे सुरक्षा बल कार्रवाई को नहीं पहुंचा।

अभियान को लेकर अफवाहों के बाजार गर्म है। इस मामले में हरिशंकर ने रेलमंत्रालय, रेलवे सेवा, जी.एम, डी.आर. एम.को ट्ववीट करते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग दोहराई है। इसके जवाब में रेलवे सेवा हैंडिल से आर.पी.एफ. को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। अब देखना है कि आर.पीएफ. वर्षांे से जमे अमीरों के अवैध अतिक्रमण को साफ करती है या फिर महरबानी जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें