पीलीभीत: DM के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं को परखने दौड़े अवसर 

पीलीभीत। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का जिला स्तरीय अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। जनपद में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिला अधिकारी ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है और उसके बाद जिले भर में सीएससी पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिकारियों के निरीक्षण से अस्पतालों में हड़कंप मचा रहा।

शहर में नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह जिला चिकित्सालय महिला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी, दवाई वितरण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। जिला चिकित्सालय पुरूष का भी निरीक्षण किया गया। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। 

उप जिलाधिकारी अमरिया ने सामुदायिक केन्द्र अमरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर, ओपीडी, लैब, डाॅट्स सेंटर, आयुष्मान कक्ष, लेबर रूम, औषधि वितरण कक्ष, फीमेल वार्ड, लू वार्ड, डेंटल का निरीक्षण किया गया। 

उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बीसलपुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलसंडा का निरीक्षण। निरीक्षण केे समय मौके पर डा0 मनीश राज शर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलसंडा व फार्मासिस्ट आदि मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। अस्पताल में 18 कर्मचारी कार्यरत है। जिसमें मौके पर डाॅ0 एस0के0सिंह अनुपस्थित मिले। उप जिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर देखा गया। अवलोकन के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 अनिकेत गंगवार मौके पर नही मिले। निरीक्षण के समय चिकित्साधिकारी डाॅ0 मो0 राशिद एवं फार्मासिस्ट सुशान्त हलधर उपस्थित मिले। डा0 अनिकेत गंगवार सरकारी कार्य से क्षेत्र में गये हुए थे।

कार्यरत स्टाफ में से मनोज कुमार, सरोज एचईओ, रामवचन एनएमए व रमेशचन्द्र स्वास्थ्य पर्यवेक्षक गायब मिले। निरीक्षक के दौरान 18 सरकारी कर्मचारी व 37 संविदा कर्मचारी कार्यरत है। टीकाकरण कक्ष के निरीक्षण के पूनम उपस्थित पाई गई। होम्योपैथिक विभाग के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट नीलम काउन्सलर व हरप्रसाद नर्सिग सहायक उपस्थित थे। चम्पा रानी आयुष फार्मासिस्ट व विवेकानन्द सिकदर दंत रोग टैक्नीशियन मौजूद थे। कुष्ठ रोग कक्ष बन्द मिलने पर डाॅ0 मो0 राशिद ने बताया कि वह अवकाश पर है। शौचालय निरीक्षण के दौरान महिला/पुरूष शौचालय बन्द मिला। आर0एन0टी0पी0 (टी0वी0) कक्ष का निरीक्षण किया गया। मौके पर अजीत कुमार एलटी, ठाकुर दास एसटीएलएस व आशीष कुमार यादव टीवीएचवी उपस्थित मिले।

तहसीलदार कलीनगर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माधौटांडा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टार, दवाई वितरण रजिस्टर चेक किया। निरीक्षण के दौरान 02 स्थाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले, अनुराग शुक्ला व डाॅ0 राकेश कुमार अवकाश पर गए थे। संविदा कर्मचारियों में मुकुल सिन्हा व जितेन्द्र कुमार अनुपस्थित मिले। स्टाक रजिस्टर की जांच के दौरान रजिस्टर अपडेट नहीं मिली, जिसे पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलेभर में अचानक निरीक्षण के बाद हड़कंप मचा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें