पीलीभीत : मकर सक्रांति पर हिंदू वाहिनी संगठन ने कराया खिचड़ी भण्डारा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। हिंदू वाहिनी संगठन ने गजरौला में मकर सक्रांति के मौके पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया। खिचड़ी भोज में बरखेड़ा विधायक शामिल हुए और सैकड़ों लोगों ने प्रसाद गृहण किया। मकर सक्रांति के मौके पर जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी की ओर खिचड़ी का भण्डारा आयोजित किया गया।

इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद, ब्लाक प्रमुख मरौरी सभ्यता वर्मा ने गजरौला क्षेत्र वासियों को खिचड़ी का भोज करवाया। कार्यक्रम में पेट्रोल पंप स्वामी विमला अवस्थी, अनुराग अवस्थी, अभिषेक अवस्थी, विनायक अवस्थी, हर्ष, रितिका, रघुवंश कुलदीप पांडे, संजीव वर्मा, राकेश दुबे, अमित शर्मा, मनोज गुप्ता, सोनू गुप्ता, नंदकिशोर, राजीव मिश्रा, गुरपेज सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, पूरनपुर में धनाराघाट पर खिंचड़ी भोज का आयोजन किया गया।

शारदा नदी के घाट पर साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर धनाराघाट शारदा नदी के तट पर रामनगरिया मेले में बाबा राघवदास, विश्वनाथ सिंह कुशवाहा, रिक्की, प्रफुल्ल मिश्रा, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, रंजीत सिंह, सूर्यप्रकाश गंगवार, सन्तोष कुमार, ऋषि सक्सेना, कुंदनसिंह, श्रीराम वर्मा, रामसनेही, सुरेशचंद्र राठौर, राधाकृष्ण कुशवाहा, अर्पित, ओमप्रकाश, ऋषिपाल, दिनेश यादव, प्रभुदयाल, वेदप्रकाश, अर्जुनसिंह, सुरेश कुमार, पूरनलाल, बबलू, छोटेलाल, जीत सिंह आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

वहीं, तकिया दीनारपुर आश्रम पर गुरु कृपा धाम में मकर सक्रांति के त्यौहार पर गरीबों को कंबल वितरण किए गए एवं धार्मिक स्थल पर खिचड़ी का भंडारा चला। कार्यक्रम का आयोजन गुरु कृपा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी भद्र दास महाराज के मार्गदर्शन में किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष महेश चंद्र मिश्रा, डॉ एज एन चतुर्वेदी, महिला चिकित्सक प्रियंका चतुर्वेदी, प्रवीन शुक्ला, अभिषेक दीक्षित, आशा पांडे आदि उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें