पीलीभीत : डीएम के आदेश पर भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीम, ग्राम पंचायत सचिव से भिड़े ग्रामीण

[ हंगामा करते ग्रामीण ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। पंचायत में लाखों रुपये के घोटाले के आरोपों की जांच के टीम पहुंचने के बाद गांव के लोगों ने आरोपी सचिव को घेर लिया, इस बीच जमकर झड़प हुई। गांव के लोगों ने कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

ग्राम पंचायत कंजा हरैया के सदस्यों की शिकायत पर डीएम ने जांच के आदेश दिए थे। उसके बाद जांच टीम पंचायत में पहुँचते ही हड़कंप मच गया। इस दौरान ग्राम प्रधान और सचिव की ग्रामीणो से जमकर झड़प हुई। भ्रष्टाचार के 20 बिंदुओं पर जांच की गई, कई खामियां सामने आई है। जांच टीम के दौरान ग्राम प्रधान व सचिव दबंगई दिखाने से बाज नहीं आए और तस्वीरें कैमरे में कैद हुई।

विकासखंड मरौरी की ग्राम पंचायत कंजा हरैया में जमकर गोलमाल किया गया। घोटाले बाजों की शिकायत जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से होने के बाद जांच शुरू हुई तो खलबली मची हुई है। भ्रष्टाचार के आरोपों में बैहबा में पीडब्लूडी, खरंजा निर्माण, दीदार सिंह के फॉर्म तक नाली निर्माण, नगफन में प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय, वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कचरा बॉक्स, नल मरम्मत, अशोक नगर व गांधी नगर, माला कॉलोनी आदि में भी सीसी रोड, खरंजा निर्माण, नाली निर्माण और दिव्यांग शौचालय में लाखों रुपए का घोटाला शामिल हैं।

सरकारी धन के बंदरबाट की शिकायत पर ग्राम प्रधान और सचिव बौखला उठे और जांच के दौरान ग्रामीणों के बीच झगड़े पर उतारू हो गए।  झड़प के दौरान गांव वालों ने कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किए हैं। फिलहाल पूरे मामले में जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। जांच टीम में अपर मुख्य अधिकारी हरमीक सिंह, जेई नरेन्द्र कुमार शामिल रहे।

ब्यान- हरमीक सिंह अपर मुख्य अधिकारी जि. पं.

जांच के दौरान झगड़ा हो गया था। मामले की रिपोर्ट तैयार करके डीएम को भेजी जा रही है। वित्तीय मामले का आंकलन करने के बाद भ्रष्टाचार का पता चलेगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें