पीलीभीत : शासन के आदेश पर जिले भर में चलेगा सामुदायिक शौचालयों के मूल्यांकन का अभियान

पीलीभीत। मिशन निदेशक स्वच्छ भारत ग्रामीण उत्तर प्रदेश के आदेश पर जिले भर में सामुदायिक शौचालयों के मूल्यांकन को कर्मचारी नामित कर दिए हैं, जिला पंचायत राज अधिकारी ने आगामी 15 दिसंबर तक फोटो युक्त आख्या उपलब्ध कराने के आदेश किए हैं।

सामुदायिक शौचालयों की दुर्दशा पर मिशन निदेशक स्वच्छ भारत ग्रामीण उत्तर प्रदेश ने जिला स्तरीय अधिकारियों से फोटो युक्त आख्या उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। शासन से मिले आदेश के अनुपालन में जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने जनपद के सातों ब्लॉक में मौजूद 720 पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के मूल्यांकन को कर्मचारी नामित कर दिए हैं।

इसके बाद जनपद के विकासखंड मरौरी, बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर, अमरिया, ललौड़ी खेड़ा, बिलसंडा में खलबली मची हुई है। अधिकांश सामुदायिक शौचालय बदहाल हैं या फिर बंद पड़े हैं। फोटो युक्त आख्या मांगे जाने के बाद ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी पुराने सामुदायिक शौचालय पर नया रंग रोगन करने में जुट गए हैं।

लेकिन शासन के आदेश के अनुपालन में 15 दिसंबर तक फोटो युक्त आख्या मांगी गई है। फिलहाल शासन के आदेश को धरातल पर उतराने के लिए ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई और रंगाई पुताई का कार्य जोरों पर चल रहा है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें