पीलीभीत : दीपावली पर साफ-सफाई के संग पंचायतें होंगी जगमग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। दीपावली से पूर्व ग्राम पंचायतों में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था के साथ खराब लाइटों को ठीक करने के आदेश दिए गए हैं। डीपीआरओ ने स्पष्ट किया है कि ग्राम पंचायत में स्वच्छता के साथ लाइट की अच्छी व्यवस्था कराई जाए। जिससे त्यौहार के मौके पर पंचायतें स्वच्छ ही नहीं रोशनी से जगमग भी रहे।

डीपीआरओ ने समस्त ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी को जारी किया आदेश

जनपद में बढ़ते मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप से बचने के साथ ही दीपावली के त्यौहार को और अधिक सुन्दर बनाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने सभी ब्लॉक में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को आदेशित करते हुए विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत में पहले से लगी हुई स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के भी आदेश दिए गए हैं। दीपावली के प्रकाश पर्व को ग्राम पंचायत में स्वच्छता के साथ अच्छी लाइट व्यवस्था करने के आदेश में दिशा निर्देश दिए गए। जिला पंचायत राज्य अधिकारी ने आदेश में सख्त हिदायत दी है कि दीपावली के त्योहार पर ग्राम पंचायत में गंदगी के अंबार देखने को ना मिले।

दो सफाई कर्मचारी निलंबित

जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने दो सफाई कर्मचारियों को अनुपस्थित होने पर निलंबित कर दिया है। विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत कुर्रैया खुर्द कलां में तैनात सफाई कर्मचारी राजवीर मई से गायब है। ग्राम पंचायत में साफ सफाई का कार्य बाधित होने पर राजवीर को निलंबित किया गया। इसके अलावा विकासखंड पूरनपुर की दूसरी पंचायत जोगराजपुर से बिना सूचना दिए गायब सफाई कर्मचारी प्रेम सागर को भी डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। दोनों कर्मचारी पर अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप हैं। दोनों पर गांव में साफ सफाई का कार्य न करने पर कार्रवाई की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें