पीलीभीत : पैंटून-पुल के करीब बाघ की चहलकदमी से फैली दहशत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। धनाराघाट पैंटून पुल के पास ही बाघ की चहल कदमी के चलते दहशत है। शारदा नदी पैंटून पुल के पास बाघ देखे जाने से राहगीरों में दहशत है। पुल के मुंशी ने अंधेरे में आवागमन करने से अनहोनी होने की बात कही है। रात में आवागमन ना करने की बात कही। इसके बावजूद भी लोग रात में आवागमन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे किसी भी बड़ी घटना के होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। घनाराघाट पर बने पेंटून पुल से करीब 200 मीटर की दूरी पर जंगल में मुख्य मार्ग पर बाघ की चहल कदमी लगातार देखी जा रही है। जिससे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है।

इसके बावजूद राहगीर सूर्यास्त के बाद अंधेरे मे जान जोखिम डालकर आवागमन करने कर रहे हैं। बीते वर्ष बाघ की चहलकदमी के मामले में हजारा पुलिस घनाराघाट पुल पर तैनात रहती थी। इस वर्ष सुरक्षा को दरकिनार करते हुए हजारा पुलिस धनाराघाट पर बने पेंटून पुल पर मौजूद नहीं रहती है।

दिन के उजाले में घनाराघाट पुल से पूरनपुर जाते हुए जंगल के शुरुआत में ही मुख्य मार्ग पर सड़क पार करते वाघ का वीडियो राहगीरों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। अस्थाई पेंटून पुल पर तैनात मुंशी बबलू मांझी ने बताया कि बाघ मुख्य मार्ग पर देखा गया है। शाम को बैरियर पर राहगीरों को रोका जाता है। लेकिन इसके बाद भी बाइक सवार नहीं मान रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें