पीलीभीत : ईद को लेकर थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर थाना पूरनपुर परिसर में ईद के पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने त्यौहार को शांति पूर्वक तरीके से मनाने को अपील की है। बैठक क्षेत्राधिकारी अलोक सिंह व एसडीएम राजेश शुक्ला के अलावा व्यापारी और नेता व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की मौजूदगी में सम्मन्न हुई।

थाना पूरनपुर के क्षेत्राधिकारी अलोक सिंह ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हुए शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की है। क्षेत्राधिकारी ने बैठक में बारी-बारी से अलग अलग क्षेत्र की स्थितियों की जानकारी ली। लोगों से किसी क्षेत्र विशेष कोई समस्या होने पर सूचना देने की बात कही।

इस दौरान लोगों से किसी भी प्रकार की सुचना को थाना को तत्काल देने को कहा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर प्रशासन का विशेषकर ध्यान रहेगा। बैठक में भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। पूरे क्षेत्र में पुलिस की गश्त भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस को देने को कहा गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अध्यक्ष संजय सक्सेना अजीत, अशोक खण्डेलवाल, सुशील सक्सेना, नूर अहमद अजहरी, हाजी लाडले, संजय खान आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें