पीलीभीत : गांजे के साथ पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोबाइल और गांजा समेत एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव शीतलपुर में बरीबरा पुल के पास संदिग्ध होने पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास 1.50 किलो गांजा व दो मोबाइल बरामद किए गए। थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान जनपद शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के गाँव मझगई निवासी सूरजपाल उर्फ टकले पुत्र बलवंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें