
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिलसंडा-पीलीभीत। पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल की लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने कई मोबाइल फोन, नाजायज असला और बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर चलान कर दिया है। आरोपी गैर जनपद शाहजहाँपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। थाना क्षेत्र के गाँव रामपुर अमृत निवासी रजनीश कुमार का कहना है कि वह 22 दिसंबर को मोबाइल पर बात करता हुआ अपने खेत की तरफ फसल को देखने जा रहा था तभी अचानक पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन कर ले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मोबाइल को सर्विसलांस पर लगवा दिया था।
पुलिस कार्रवाई में जेल भेजे गए चोरी के आरोपी
सर्विस लांस टीम ने आरोपियों को खोज निकाला और पुलिस को कामयाबी मिल गई। पुलिस ने शनिवार को जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के छोटे लाल उर्फ महातिया व सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मोबाइल सहित 4 मोबाइल फोन व दो नाजायज 315 बोर के तमंचा कारतूस और एक हीरो कम्पनी की एचएफ डीलक्स बाइक भी बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है। पूरे मामले में पीड़ित रजनीश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने 18 फरबरी को मोबाइल चोरी होने की तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।