पीलीभीत: पुलिस ने लूट के दो वांछित अभियुक्तों को मुठभेड़ में दबोचा

बीसलपुर, पीलीभीत। पुलिस ने लूट के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और उसके बाद पुलिस कार्रवाई में जेल भेजे गए हैं।

बीसलपुर पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी राम उर्फ रामू उर्फ रामचंद्र पुत्र सीताराम को दबोचा है। पुलिस रिकार्ड में अलग-अलग थानों पर 11 मुकदमें दर्ज हैं। दूसरा बदमाश श्याम उर्फ श्यामू पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पिपरिया संजरपुर थाना दियोरिया कला है।  इसपर भी थाने में 10 मुकदमें पंजीकृत हैं और दोनों अभियुक्तों को पुलिस टीम ने बीसलपुर बिलसंडा मार्ग पर कटना नदी के पुल के पास से दबोचा है। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दबोच लिया। पुलिस बल जब मौके पर पहुंचा तो दोनों अभियुक्तों ने तमंचे से फायर कर दिया।

मुठभेड़ में कांस्टेबल रजत चौहान को गोली लगना बताया गया है। पुलिस ने कास्टेबल को घायल होना बताया है। साथ ही पुलिस की जबाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से दो तमंचा 315 बोर , चार जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, लूटे गए आभूषण घटना में प्रयुक्त बाइक यूपी 27 के 2994 बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि थाना निगोही से मोटर साइकिल चोरी की हैं। प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया और जेल भेजने की कार्रवाई की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें