पीलीभीत पुलिस 15 दिन में नहीं कर सकी हत्याकांड का खुलासा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बीसलपुर में दो मर्डर की गुत्थी सुलझाने में दियोरिया पुलिस नाकामयाब होती नजर आ रही है। गांव रामनगर जगतपुर में राजू पुत्र रामबहादुर का शव 10 अक्टूबर की रात में बरामद हुआ था। जिसकी हत्या की तहरीर परिजनों ने दी थी। पुलिस लगातार इस मामले पर पूरी गंभीरता से जुटी हुई है। पूछतांछ के लिए तमाम संदिग्ध लोगों को बुलाया गया। लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। 20 अक्टूबर की रात को फिर गांव नौगमियां निवासी किसान रामभरोसे का खेत पर खून से लथपथ शव बरामद हुआ था।

घटना स्थल पर फेरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा और घटना स्थल से लेकर गांव तक डॉग स्क्वायड द्वारा मामले की बारीकी जांच की गई। जिसको लेकर भी कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जबकि मृतक रामभरोसे के पुत्र जगतपाल ने अज्ञात में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। नवागत प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला के चार्ज संभाले हुए दो सप्ताह में दो हत्याएं हो चुकी हैं। पुलिस लगातार दोनों मामलों का खुलासा करने को लेकर गंभीरता से जुटी हुई है।

लेकिन अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। वारदातों के खुलासे को लेकर प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला ने बताया कि रामनगर जगतपुर में हुई हत्या को लेकर पुलिस टीम लगातार जुटी हुई है। नौगमियां में हुई हत्या के बारे में उन्होंने बताया कि घटना को लेकर महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें