पीलीभीत : पुलिस ने दर्ज किया बलवा का मुकदमा, सवा सौ लोगों पर कार्रवाई

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बीती रात भारी बवाल के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ और अराजकता पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज किया है। शाही पुलिस चौकी प्रभारी की ओर से थाना जहानाबाद में पुलिस ने करीब सवा सौ लोगों पर पथराव करने एवं गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला पंजीकृत किया है। थाना जहानाबाद की पुलिस चौकी शाही क्षेत्र में हुए बवाल के बाद बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई। पीलीभीत – बरेली हाईवे पर पुल खमरिया के पास पूरी रात चले हंगामे और पथराव में आधा दर्जन से अधिक सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

पुलिस कार्रवाई में पीएसी तैनात होने के बाद चार- पांच लोगों को पुलिस ने मौके से हिरासत में भी लिया है। गिरफ्तारी की कार्रवाई होने से हंगामा कर रहे लोगों में पुलिस का खौफ दौड़ा और उसके बाद किसी तरह हाईवे का जाम खोला गया। पूरे मामले में पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए शाही पुलिस चौकी प्रभारी आदित्य कुमार की ओर से बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना जहानाबाद पर दर्ज मुकदमे के तहत पुलिस ने करीब सवा सौ अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन