पीलीभीत : विवाहिता के जलाने की झूठी सूचना पर दौड़ती रही पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

घुंघचाई-पीलीभीत। मामूली विवाद में पति के खिलाफ पत्नी के मायके वालों ने पुलिस को विवाहिता के जलाने की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने का काम किया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आयी। पुवायां थाना क्षेत्र के बिलगांव निवासी उमराय ने अपनी पुत्री मीरा देवी की शादी 10 वर्ष पूर्व बलरामपुर चौकी क्षेत्र के रामपाल से की थी। मामूली विवाद को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। जिस पर पत्नी द्वारा मायके वालों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही गुरुवार देर रात पत्नी के पिता उमराय वा भाई अवनीश चौकी बलरामपुर पहुंच गए। दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। मीरा देवी के भाई अवनिश कुमार ने थाना पुलिस को विवाहिता को जिंदा जलाने की झूठी सूचना दे दी। परिवार वालों द्वारा उसकी बहन को मार देने की नियत से आग लगा कर जला दिया है।

सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी द्वारा विवाहिता को जलाने की सूचना झूठी पाकर दोनों पक्षों को थाने ले आये। शुक्रवार को दोनों पक्षों में समझौता हो गया। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया है कि विवाहिता को जिंदा जलाने की सूचना फर्जी थी। पति-पत्नी का मामूली विवाद हुआ था। महिला ठीक-ठाक है, दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। सुबह समझौता कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें