पीलीभीत : पुलिस के हाथ लगा सरिया भरा चोरी का ट्रक, गिरफ्तार आरोपी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पुलिस ने चोरी हुए सरिया से भरे ट्रक को बरामद करते हुए बड़ी साजिश का खुलासा किया है। सरिया से भरे ट्रक चोरी की साजिश करने के मामले में पुलिस ने गाड़ी चालक और उसके एक सहयोगी को माल सहित गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा है। पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे पर यूके 06सीए 3906 संख्या का ट्रक सोनू ढाबा पर पहुंचने के बाद गायब हो गया था। ट्रक चोरी के मामले में व्यापारी विनय कुमार मित्तल निवासी मेरठ रोड जिला मुजफ्फरनगर ने मुकदमा पंजीकृत कराया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। विनय कुमार ने ट्रक चालक मलकीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी जिला उधम सिंह नगर को संदिग्ध बताते हुए नामजद कराया था। पुलिस ने इसके आधार पर 12 मार्च को ट्रक चालक मलकीत सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया।

एसओजी टीम व थाना पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी

ट्रक चोरी के खुलासे में एसओजी टीम के साथ थाना प्रभारी पूरनपुर आशुतोष रघुवंशी ने जांच पड़ताल शुरू की। इसके बाद पुलिस ने मामले का सफल अनावरण करते हुए 25000 किलोग्राम सरिया से लगा हुआ ट्रक और उसके चालक मलकीत सिंह को मुखबिर की सूचना पर बरामद कर लिया। ट्रक चोरी के मामले में गाड़ी चालक मलकीत सिंह का एक सहयोगी शिशिर हलदर पुत्र सुरेश हलधर निवासी जिला उधम सिंह नगर डिवाइन सिटी को भी गिरफ्तार किया गया है। वारदात के पीछे सरिया से लदे ट्रक को फैक्ट्री से आधे अधूरे दामों में बेचने का सौदा बताया गया है। करीब 16 लाख से अधिक की सरिया को आरोपियों ने 12 लाख रुपए में बेचने का षड्यंत्र रचा था। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सोनू ढाबा पर लगे सीसीटीवी फुटेज के बाद मामले का खुलासा किया गया है। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया की एसओजी टीम और थाना पुलिस ने ट्रक चोरी का सफल अनावरण किया है। इसके लिए उन्होंने टीम की सराहना की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें