
मोटर, डायनमा, भगोना आदि सामान बरामद
भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। कलीनगर रोड पर पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे दो चोरों को किसानों ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पकड़े गए चोरों ने एक अन्य चोर और सामान खरीदने वाले कबाड़ी की जानकारी दी। पुलिस ने सामान बरामद कर चोर और कबाड़ी को जेल भेजा है।
करीब दो महीने से कलीनगर रोड पर चोर खेत पर लगी मोटर और घरों से सामान चोरी कर रहे थे। जिसको लेकर लोग परेशान थे। लगभग एक सप्ताह पहले कलीनगर रोड पर फ्रेश बेकरी से दो चोरों ने एक मोटर चोरी कर ली और उसके तार को एक राइसमिल के किनारे निकाल रहे थे। अन्नदाता किसान यूनियन के एक कार्यकर्ता ने दोनों चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोरों से पुलिस ने पूछताछ की जिस पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरों ने एक अपने अन्य साथी और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी के बारे में भी बताया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। चोर और कबाड़ी के पास से मोटर, डायनमा, सिलेंडर भगोना आदि सामान बरामद हुआ। चोरी के आरोप में और माल बरामद करने के बाद अफराज पुत्र निसार, अनम पुत्र मोहम्मद रफीक निवासीगण गणेशगंज पूर्वी, रिहान पुत्र इजहार निवासी रजागंज और कबाड़ी जेनू लाइनपार साहूकारा को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया हैं।