पीलीभीत: घर-घर पहुंची पोलिंग पार्टियां, दिव्यांग और बुजुर्गों ने डाले वोट 

पीलीभीत। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित पोलिंग पार्टियों ने लोकसभा में  घर-घर जाकर अशक्ति मतदाताओं के वोट पोस्टल बैलेट से मतदान कराया। पोलिंग पार्टियों को घरों में देखकर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता काफी खुश नजर आए।

बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग व 85 प्लस आयु के मतदाताओं को गठित पोलिंग पार्टियों ने घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से वोट डलवाए गए। क्षेत्र में 210 अशक्तत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ अरविंद गंगवार डॉ, दानिश खान डॉ योगेश डॉक्टर , डॉ अजय कुमार, डॉ हृदेश  कुमार की निगरानी में पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराया गया।

मतदान प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हुआ। उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह मतदान की गतिविधियों पर नजर रखे रहे। दियोरिया कला, क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों द्वारा अशक्त मतदाताओं का मतदान पोस्टल बैलेट द्वारा कराया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ अरविंद गंगवार के नतृत्व में पोलिंग टीम ने ग्राम भगवतीपुर, मीरपुर, रतनपुर, भगवंतपुर में दिव्यांग व 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाताओं ने वोट डालकर मताधिकार का प्रयोग किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें