पीलीभीत : गड्ढा मुक्ति अभियान में मुख्यमंत्री के आदेश को हवा में उड़ा रहे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी

[ खस्ता हाल मार्ग ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही दीपावली से पहले बदहाल मार्गों पर गड्ढा मुक्त अभियान चलने को आदेश निर्देश दिए हो, लेकिन विभागीय अफसर मुख्यमंत्री के आदेश को लेकर गंभीर नहीं है।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने जिला मुख्यालय और तहसील से जुड़े मार्गों को भी दुरुस्त नहीं किया है। उदाहरण के तौर पर करीब दो किलोमीटर लम्बाई वाला रोड कलीनगर-जमुनिया मार्ग देखा जा सकता है। इस मार्ग से सैकड़ो लोग तहसील कलीनगर मुख्यालय तक पहुंचाते हैं और प्रतिदिन जनपद मुख्यालय जाने के लिए अधिकारियों की गाड़ियां भी निरंतर गुजरती है। लेकिन इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग ने मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे में मिट्टी डालना तक उचित नहीं समझा।

सड़क की ऐसी खस्ता हालत होने के बाद भी विभाग ने गड्ढा मुक्त करने के लिए अभी तक कोई शुरुआत नहीं की, ऐसी दुर्दशा होने पर यह कहना अनुचित नहीं होगा कि सड़क को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी दीपावली से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का अनुपालन नहीं कर पाएंगे। फिलहाल सड़क से गुजर रहे सैकड़ो लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस आदेश को धरातल पर देखना चाहते हैं जिसमें उन्होंने दीपावली से पूर्व सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कहा है।

बयान- उदय नरायण ईई लोनिव

गड्ढा मुक्ति अभियान चल रहा है, रोड का प्रस्ताव भेजा था। स्वीकृत भी हो गई और शीघ्र ही इसे गड्ढा मुक्त करा दिया जायेगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें