पीलीभीत : 18 करोड़ की लागत से भी पूरा नहीं हो सका चीनी मिल का मरम्मत कार्य

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पूरनपुर, पीलीभीत। चीनी मिल का मरम्मत कर पूरा न होने से पेराई सत्र शुरू नहीं हो सका है। इसको लेकर किसानों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। अधिकारियों की लापरवाही से किसान बड़ी दिक्कत में है।

गन्ना पेड़ी की फसल खेतों में तैयार खड़ी हुई है, चीनी मिल शुरू न होने से किसानों की गेहूं की फसल बुवाई लेट हो गई है। पूरनपुर दि सहकारी चीनी मिल की मरमत के लिए सरकार से 18 करोड रुपए स्वीकृत मंजूरी के बाद चीनी मिल की मरम्मत और और पुराने पुर्जों को बदलने के लिए काम होना था। लेकिन बावजूद इसके चीनी मिल शुरू नहीं हो सकी।

रोजाना 25000 कुंतल गन्ना पेराई की क्षमता वाली पूरनपुर चीनी मिल की अधिकांश मशीन पुरानी है। इसके विस्तारीकरण को लेकर मिली मोटी रकम के बाद भी मिल शुरू न होनेा अधिकारियों की बड़ी लापरवाही में शामिल है। चीनी मिल की मरम्मत के नाम पर हर साल भारी भरकम बजट जारी होता है। लेकिन पेराई के दौरान मिल पूरी क्षमता से नहीं चल पाती है। सरकार की ओर से 18 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की, लेकिन धनराशि की मंजूरी के बाद भी चीनी मिल का मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो सका है। किसानों के खेतों में खड़े गन्ने की फसल धीरे-धीरे सूख रही है।

पेड़ी गन्ना की खड़ी फसल चीनी मिल चलने का इंतजार कर रही है। अव्यवस्था के चलते किसान खेतों को खाली नहीं कर पा रहे है और कर गेहूं बुवाई के लिए इंतजार में हैं। जिले की अन्य चीनी मिलें शुरू हो गई है, लेकिन पूरनपुर चीनी मिल में मरम्मत का कर पूरा नहीं हुआ है। हर साल की तरह इस बार भी निर्धारित समय पर पेराई सत्र शुरू नहीं होने से गन्ना किसान बड़ी दिक्क्त में है।

बयान- मनजीत सिंह किसान नेता –

जनपद की सभी चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू हो गया है, लेकिन पूरनपुर चीनी मिल अभी तक शुरू नहीं हुई है, मरम्मत कार्य के लिए 18 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। भ्रष्ट गन्ना अधिकारियों की बजह से चीनी की सही से मरम्मत नहीं कराई जाती है। हर बार चीनी मिल को घाटे में दिखाकर धनराशि का बंदरबांट कर लेना गंभीर हैं।

बयान- रमाकान्त वर्मा जीएम सहकारी चीनीमिल –

चीनी मिल के लिए 18 करोड़ रुपए की स्वीकृत होने की जानकारी नहीं है, मिल का मरम्मत कार्य जल्द से पूरा किया जा रहा है। उम्मीद है कि 26 नवंबर तक पेराई सत्र शुरू किया जा सकेगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें