पीलीभीत : महिलाओं, छात्राओं को गंदे इशारे करने पर रिपोर्ट दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूूरनपुर-पीलीभीत। जोगराजपुर रेलवे अंडरपास पर खड़े होकर महिलाओं को देखकर अश्लील हरकतें करने  पर पुलिस कार्रवाई की गई है। युवक महिलाओं पर अश्लील फव्वातियां कस रहा था। रास्ते से जोगराजपुर इंटर कॉलेज की छात्राओं का भी निकलना होता है। युवक आए दिन महिलाओं व छात्राओं पर फव्वातियां कसता देखा गया।

इन हरकतों पर लोगों की नजर पड़ी। फिर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। इस पर उसको मौके से ही पकड़ लिया। मामले को लेकर लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को पकड़े गए युवक को सौंप दिया। पुलिस के पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम महेंद्र निवासी पटिहन बताया। आरोपी रोजाना यह रेलवे अंडर पास के पास खड़े होकर महिलाओं को देखकर अश्लील हरकतें करता रहता था।

पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसको हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना