पीलीभीत : सरकारी चकरोड पर हो रहे अवैध कब्जे को राजस्व टीम ने हटाया

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। ग्राम पंचायत में सरकारी चकरोड पर अवैध कब्जा करने के मामले में मजिस्ट्रेट और राजस्व टीम पुलिस बल के साथ गाँव पहुँचकर जांच शरू की है। इस दौरान शिकायतकर्ता ने ही आधे चकरोड पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। राजस्व टीम ने अवैध कब्जे को हटवाकर मामले का निस्तारण कर दिया है। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बमरौली और चठिया हिल्गी दोनों ग्राम पंचायतों के बीच एक सरकारी चकरोड अभिलेखों में दर्ज है, गाँव के ही एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र देकर शिकायत की उक्त चकरोड पर अवैध कब्जा है। किसान रजनीश सिंह का कहना है कि उनको अपने खेत से निकलने में दिक्कत आ रही है।

मजिस्टेªट की मौजूदगी में हटाया गया अवैध कब्जा

आसपास के खेत वालों ने सरकारी चकरोड पर अवैध कब्जा कर रखा है। जिस सोमवार को नायब तहसीलदार अवधेश कुमार ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर खेतों की नाप शुरू कराई। नायब तहसीलदार का कहना है कि रजनीश सिंह की शिकायत पर चकरोड की नाप कराई गई है तो आधा चकरोड अवैध रूप से शिकायतकर्ता ने कब्जा किया था। अवैध कब्जे को हटवा दिया गया है।

उधर, ग्राम प्रधान मुकेश सिंह का कहना है कि शिकायतकर्ता आरोप लगाकर किसानों के चकरोड पर कब्जा कर लिया था। शिकायतकर्ता के खेत में सरकारी चकरोड निकला है। राजस्व टीम ने गांव में पहुंचकर सरकारी चकरोड पर अवैध कब्जा हटवा दिया। कार्रवाई की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें