पीलीभीत: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ हैं। पीलीभीत-माधोटांडा हाइवे पर बैंक के सामने ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। एक दूसरा ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है। माधोटांडा के रहने वाले विजय पाल पुत्र गोविंदराम सुशील के साथ बाजार सामान लेने जा रहे थे।

इस दौरान बैंक के सामने तेजगति से आ रही एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विजयपाल की मौत हो गयी। वहीं सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने ट्रक व चालक को कब्जे में लेते हुए थाना माधोटांडा पुलिस के सुपुर्द किया है। उधर, घायल सुशील को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें