पीलीभीत : तिलक समारोह में मचा हुड़दंग, सिलेंडर में लगी आग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

दियोरिया कलां-पीलीभीत। तिलक समारोह में खाना बना रहे कारीगरों की चूक के बाद अचानक गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। आग लगने पर परिवार में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाने में सफल नहीं हुए। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसके बाद बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर पाया काबू

बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव अजान निवासी अशर्फी लाल गौतम के बेटे राजेश गौतम जो कि रेलवे में इंजीनियर हैं। उनका आज तिलक समारोह था। जिसके लिए तैयारी चल रही थी। कारीगर खाना बना रहे थे कि अचानक गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। जिससे अफरातफरी मच गई मौके पर तमाम ग्रामीण जमा हो गए। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। लेकिन आग लगने से लगभग 55 हजार रुपए का नुक़सान हुआ है। भारी अफरा तफरी के बीच फायर सर्विस की टीम ने दुर्घटना होने से बचा ली। इसके बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल ग्रामीण के घर हजारों रूपये का नुकसान हुआ हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें