पीलीभीत : ग्रामीण युवक की बिजली के खम्बे से गिरकर मौत

पीलीभीत। एक मजदूर की बिजली के खंभे से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने प्रधान पति पर खंभे पर चढ़ाने का आरोप लगाया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है। उधर, ग्राम प्रधान ने आरोपों को गलत बताया है।

थाना बिलसंडा क्षेत्र के गाँव खुटरायां निवासी पिंकी देवी ने आरोप लगाया है कि गांव की ग्राम प्रधान के परिवार में शादी थी। प्रधान पति विक्रम उसके पति सालिकराम को बिजली ठीक कराने के लिए घर से बुलाकर ले गए थे और जनरेटर के तेल की बचत करने के लिए उसके पति को बिजली के खंभे पर कटिया डालने के लिए चढ़ाया दिया। सालिकराम को बिजली का करंट लग गया और वह बिजली के खम्बे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि प्रधान पति उसके पति को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। इलाज के दौरान सालिकराम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं ग्राम प्रधान ने उसके पति पर मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार और गलत बताया है।

इंसेट बयान – अजय कुमार थाना अध्यक्ष बिलसंडा।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें