पीलीभीत : दो केंद्रों पर आयोजित हो रही संस्कृत बोर्ड की परीक्षा

पीलीभीत। जनपद में संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 29 फरवरी तक संचालित होगी। विद्यार्थियों के लिए जिले भर में दो केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिलेभर में संस्कृत बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए विगत 15 फरवरी 2024 से परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं, यह परीक्षाएं 29 फरवरी 2024 तक चलेंगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को जिलें में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, खमरिया पुल के प्रभारी प्रधानाचार्य वीरेंद्र यादव ने बताया कि परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पुलिस बल की तैनाती में चल रही हैं।

सघन तलाशी के उपरांत ही विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है। उन्होंने कहा कि सहयोग को अतरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश सिंह चौधरी ने दुग्धेश्वर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर तोहत्तर पाल की तैनाती कराई है। प्रथम पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय के चित्रकला की परीक्षा में पंजीकृत 13 विद्यार्थियों में से 9 मौजूद रहे और दूसरी पाली में 12 में से 11 विद्यार्थी उपस्थित रहे। सचल दल प्रभारी सुखविंदर कौर ने भी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया, इस दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित पाई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें