पीलीभीत : विद्युत विभाग में आरोपों से घिरे एसडीओ छुट्टी पर गए, शेष रह गई कार्रवाई

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पिछले कई माह से विद्युत विभाग में गंभीर आरोपों का सामना कर एसडीओ के खिलाफ चल रही जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट विद्युत चीफ बरेली को भेज दी गई है। करीब 3 दिन पूर्व भेजी गई रिपोर्ट के बाद एसडीओ विद्युत अवकाश पर चले गए हैं। विद्युत डिवीजन पूरनपुर में विवादों को लेकर चर्चा में आए एसडीओ प्रवीण सिंह कनौजिया के खिलाफ चल रही जांच पूरी हो गई है। उनके खिलाफ विद्युत विभाग के बड़े अफसरों को शिकायतें भेजी गई थी। करीब एक सप्ताह पूर्व भाजपा विधायक बाबूराम पासवान का पत्र वायरल होने के बाद विभागीय हड़कंप मचा और फजियत के बाद बिजली विभाग ने जांच रिपोर्ट को अमली जामा पहनाया। बताया जा रहा हैं कि करीब 5 दिन से विद्युत डिवीजन कार्यालय न पहुंचकर जांच रिपोर्ट को प्रभावित करने को प्रयासरत है।

इसके बाद बिजली दफ्तर में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। रविवार को अधिशासी अभियंता विद्युत प्रशांत कुमार गुप्ता ने एसडीओ के दो दिवसीय अवकाश की पुष्टि करते हुए बताया कि विद्युत अधिकारी ने अस्वस्थ होने के चलते 2 दिन की छुट्टी ली है। हालांकि विभागीय जांच रिपोर्ट विद्युत चीफ बरेली राजीव शर्मा को प्रेषित करने के बाद कार्रवाई होना अभी तक शेष है।

बयान- एसके मधुकर अधीक्षण अभयंता विद्युत

इस मामले पर एसके मधुकर अधीक्षण अभयंता विद्धुत एसडीओ पूरनपुर के खिलाफ चल रही जांच रिपोर्ट पूरी हो गई है, करीब तीन दिन पूर्व रिपोर्ट विभाग को भेजी गई है। कार्रवाई शासन स्तर से होना बाकी है, अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें