पीलीभीत : प्रधानपति पर लगा गंभीर आरोप, जेई को बंधक बनाकर जबरन कराये हस्ताक्षर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पंचायती राज विभाग की ओर से एक साल पहले संविदा पर दो जेई की नियुक्ति हुई थी। पंचायतों में विभिन्न कार्यों के एमबी की जिम्मेदारी इनको भी मिली है। जेई कुलदीप कुमार सोमवार को डीपीआरओ सतीश कुमार से मिलकर गंभीर आरोप लगाये, उन्होंने प्रधानपति पर बंधक बनाकर हस्ताक्षर कराने की लिखित शिकायत की है। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगौतीपुर के मजरा मुड़िया भगवंत में 6 अक्टूबर को प्रधान सोनी देवी के पति विमल कुमार ने किये गए कार्यों की एमबी के लिये उनको बुलाया था। प्रधानपति ने उनसे लघु सिंचाई विभाग के पूर्व में तैनात जेई द्वारा की गई एमबी पर कांउटर साइन करने को कहा, कुलदीप ने कहा कि लघु सिंचाई के जेई सरकारी पद है और काउंटर साइन करने से मना किया।

बता दें कि आरोप है कि इस पर प्रधानपति व उनके भाईयों ने उसको घर मे बंधक बना लिया ,धमकाया और जबरन हस्ताक्षर कराए और अभिलेख भी फाड़कर फेंक दिए। गालीगलौज कर लैपटॉप, पेनकार्ड, पासबुक छीन ली। किसी तरह जान बचाकर निकल पाए। घटना के बाद जेई के साथियो में गुस्सा है। डीपीआरओ सतीश कुमार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। दूसर ओर प्रधानपति ने आरोपों से इंकार किया है।

बयान- सतीश कुमार डीपीआरओ

जेई ने शिकायत की है, आरोप गंभीर है। मामले की एडीओ पंचायत से जांच कर रिपोर्ट मांगी है। आरोप सही मिलने पर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें