
[ पकड़े गए आरोपी ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। पुलिस ने एक दिन पहले बरामद मृतक बैंक कर्मचारी की हत्या के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही लूटी गई नगदी और मोबाइल भी बरामद हुआ है।
ग्राम चिड़ियादाह गौहनिया के पास बैंक कर्मचारी युसूफ पुत्र मकसूद अहमद निवासी गायबोझ थाना अमरिया का शव एक दिन पूर्व बरामद किया गया था। मृतक की पहचान होने के बाद मकसूद अहमद पुत्र मकदूम अहमद की तहरीर पर पुलिस में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
शव बरामद होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का सफल खुलासा करते हुए मृतक के मोबाइल से लूटे गए 98 हजार रुपए में से 85 हज़ार रुपए नगदी बरामद की है। इसके साथ ही मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त डंडे भी बराबर कर लिए हैं। विगत 21 अक्टूबर को मृतक अलीगढ़ से घर वापस लौट रहा था तो रास्ते में आरोपियों ने बैंक कर्मचारी का पीछा करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर मारपीट शुरू कर दी और मोबाइल में मौजूद 98000 ट्रांसफर कर लिए।
इसके बाद हत्यारोपियों ने बैंक कर्मचारियों की पीट कर हत्या कर दी। अगले दिन मृतक का शव बरामद होने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने जांच पड़ताल शुरू की और हत्यारोपियों तक जा पहुंचे। मामले में पुलिस ने संजीव भारती, राजकुमार, सूरज कुमार, नितिन, अमन वर्मा, दीपक को गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपी थाना सुनगढ़ी और जहानाबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए सातों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों में कई का पुलिस रिकॉर्ड भी है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक मोबाइल, चार डंडे और 85 हज़ार रुपए नगदी बरामद की है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X