पीलीभीत : ट्रैक पर बैठकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

पीलीभीत। रेलवे के अंडरपास में जलभराव की समस्या का समाधान न होने पर गुस्साएं ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू कर दिया। लखनऊ से दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन पर पंहुची एक्सप्रेस के आगे बैठकर चक्का जाम कर दिया। ट्रेन रोंके जाने की जानकारी के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंभ मच गया। रेलवे अधिकारियों के समझाने पर चार जनवरी तक समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया गया है।

मंगलवार लखनऊ से चलकर सीतापुर से होते हुए मैलानी के बाद दोपहर 1ः20 बजे दूधिया खुर्द पहुंची मेल एक्सप्रेस क्षेत्र वासियों ने रोक दी। दोपहर क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के सैकड़ों लोगों ने दुधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। क्षेत्रवासियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। गांव वालों ने बताया कि अंडरपास में तीन से चार फीट पानी भर जाता है।

स्कूल पहुंचने वाले छात्र भी इसी पानी से होकर निकलते हैं। कई बार वाहन पानी में बंद हो जाते हैं। जलभराव से अंडरपास में गहरे गड्ढे बन गए हैं। जिस में गिर कर राहगीर चोटिल हो रहे हैं। चार दिन पूर्व अंडरपास के गड्ढे में गिरकर एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया था। उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। क्षेत्रवासियों का कहना था कि समस्या से निजात के लिए बरेली से लेकर गोरखपुर तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन जल भराव की समस्या से निजात नहीं मिल रही है।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने चार जनवरी तक जल भराव की समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उसके बाद गांव वालों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि चार जनवरी तक समस्या का समाधान न होने पर पुनः ट्रेन रोककर रेलवे प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें