पीलीभीत : गाँव में चला विशेष स्वच्छता अभियान, जनप्रतिनिधियों ने लगाई झाडू

पीलीभीत। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को सफाई कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि व एडीओ पंचायत ने भी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल होकर सफाई का संदेश दिया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह चौहान व ओड़झार के ग्राम प्रधान नेमचन्द्र गंगवार ,एडीओ पंचायत समेत अन्य लोगों ने विद्यालय व सिद्ध बाबा आश्रम पर झाड़ू लगाकर लोगों को साफ सफाई का संदेश दिया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत ओड़झार के सिद्ध बाबा आश्रम एवं सार्वजनिक स्थानों पर झाडू लगाते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह विशेष स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है, समाज के हर एक व्यक्ति को सहभागिता निभाते हुए अपने घरों के आस-पास की सफाई करनी चाहिए, जिससे कि साफ सफाई करके हम लोग समाज को एक संदेश दे सकें।उन्होंने कहा जब स्वच्छ भारत रहेगा, तो स्वस्थ्य भारत भी रहेगा।

इसी तरह ग्राम पंचायत ओड़झार के ग्राम प्रधान नेमचन्द्र गंगवार ने भी प्रथमिक विद्यालय ,धर्मस्थल एंव सार्वजनिक रास्तों पर भी झाड़ू लगाकर साफ सफाई की और गाँव के लोगों को साफ सफाई बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान एडीओ पंचायत हरीश भारतीय व तमाम सफाई कर्मीयों के साथ साथ ग्रामीणों का भी विशेष सहयोग रहा। इस तरह से सार्वजनिक जगहों पर साफ सफाई होने के बाद अन्य ग्रामवासी भी स्वच्छता अभियान से प्रेरित हो रहे हैं और स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें