पीलीभीत : खेल और अनुशासन से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त है : डीएम

पीलीभीत। राज्यस्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन जिलाधिकारी पहुंचे और उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए मार्गदर्शन भी किया। जिलाधिकारी ने कहा की खेल और अनुशासन से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।गुरूवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार गांधी स्टेडियम पहुंचे और राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, इसके साथ ही खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जो बच्चे जीते है वह सकारात्मक रुप से लेंगे और जो पराजित हुए उनको अच्छे से तैयारी करने की जरूरत है ना कि परेशान होने की, जिलाधिकारी ने कहा खिलाड़ियों को परेशान होने की आवश्यकता ही नहीं होती।

जिलाधिकारी ने पीलीभीत में आये सभी मंडलों के खिलाड़ियों का आभार जताया। जिलाधिकारी ने कहा कि पीलीभीत में अभी हाल में राज्यस्तरीय मेजर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई थी इसलिए जिले से नए खिलाड़ी निकलने की संभावना है। गुरुवार को बरेली मंडल की टीम के खिलाडियों में पीलीभीत ने नया इतिहास लिख दिया। कभी भी मेजबानी में फायनल नहीं जीते है। उन्होंने प्रतियोगिता आयोजन में लगी टीम को सफल आयोजन की बधाई दी। इससे पूर्व फाइनल में बालिकाओं के युगल वर्ग में अयोध्या की आराध्या त्रिपाठी शिवांगी सिंह की जोड़ी ने अलीगढ की मेघा और रिदिश्मा की जोड़ी को सीधे सेटों में पराजित किया। बालिका वर्ग में एकल में लखनऊ की मितुशी गंगवार ने अयोध्या की आराध्या त्रिपाठी को सीधे सेटों में पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

बालक वर्ग के युगल में बरेली मंडल के दिव्यांश पांडेय और वर्द्धनराज मधौरिया की जोडी ने प्रयाग राज हास्टल के आदित्य एवं पृथ्वी सांस्कृत्यायन को लगातार दो सेटो में पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग के फाइनल में प्रयागराज हास्टल के आदित्य प्रकाश ने आगरा के अंकुर प्रताप सिंह को सीधे सेटों में हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सात खिलाडियों को जिला बैडमिंटन एसो पीलीभीत की ओर से सम्मान से अलंकृत किया। इसमें बालिका वर्ग से अलीगढ की मेघा, आजमगढ की शौर्यमी सिंह, झांसी की अनुशी, बालक वर्ग में आजमगढ़ के यमुना प्रसाद मौर्य, अलीगढ के वंश प्रताप सिंह, बरेली मंडल के वर्द्धनराज मदौरिया तथा दिव्यांश पांडेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता की तकनीकी समिति के रैफ्री राजेश सक्सेना, लखनऊ,मैच कंट्रोलर मनीष कुमार, अंपायर अंशुल कुमार सहारनपुर, अयोध्या के अनुपम शुक्ला, आजमगढ़ के करण श्रीवास्तव झांसी की सिमरन गुप्ता पीलीभीत के सुधांशु गंगवार, आजमगढ़ के शुभम राय को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, व्यापारी नेता अनिल महेंद्रु, खेल प्रोत्साहन समिति के सदस्य जगदीश सक्सेना, जिला फुटबाल संघ के कपिलदेव सिंह, संरक्षक नीरज मिश्र, विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री प्रिंस गौड़, ताइक्वांडो के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी रहे रतनदीप सिंह, वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाडी प्रशांत शुक्ला, प्रखर नाथ आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें