पीलीभीत : तेज हवा-बारिश ने “गेहूं की फसल” की बर्बाद, किसान परेशान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। आधी रात से हो रही बारिश के चलते अचानक तराई क्षेत्र में ठंडक बढ़ा दी है। किसानों की तैयार खड़ी सैकड़ों एकड़ गेंहू, सरसों व मंसूर जैसी फसलों का भी भारी मात्रा में नुकसान होने की आशंका है। बारिश की वजह से शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाक़ो में बिजली कटौती से भी लोग परेशान है। दूसरी तरफ तेज हवा व बारिश के चलते लोगों का जीवन भी अस्त -व्यस्त होता नजर आ रहा है। किसानों की भी फसलों की सैकड़ों एकड़ फसल तेज हवा व बारिश के चलते गिरी पड़ी है। जिससे किसानों की समस्या और भी बढ़ती नजर आ रही है।

खेतों में गिरी गेंहू की फसल

जानकारी के मुताबिक पूरनपुर तहसील क्षेत्र में हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, खेतों में तैयार खड़ी गेंहू व सरसों की फसल पानी में भीगने से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। गेंहू की कटाई भी लेट हो जायेगी। बारिश के चलते शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों के बिजली सप्लाई न मिलने से लोग परेशान है। इस बेमौसम की बारिश से मौसम में गर्मी भले ही कम कर दी हो, लेकिन किसानों के लिए एक बार फिर बारिश आफत बनी है। कृषि विभाग की ओर से किसानांे को समय रहते तैयार फसल को काटने के लिए निर्देशित किया है। मौसम विभाग द्वारा 21 मार्च तक तेज हवा व बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

गेंहू के साथ बर्बाद हुई दलहनी फसलें

बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है और लाही, मसूर की फसल को नुकसान पहुंचा है। बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है, जिससे किसानों के चहेरों पर मायूसी छाई है।
बलजिंदर सिंह, किसान नेता

सरकार को सर्वे कराना चाहिए

किसान पहले से ही कर्ज में दबा हुआ है और कुदरत भी साथ नहीं दे रही हैं। सरकार द्वारा फसलों का जो समर्थन मूल्य घोषित किया गया वह कम है, बेमौसम बरसात से फसल का नुकसान हुआ है। सरकार को सर्वे कराने के बाद मुआवजा देना चाहिए। पहले धान की फसल और अब गेंहू की फसल बरसात से खराब हो रही है। पिछले दो वर्षों से बेमौसम बरसात से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।
रामदास, किसान

फसल बीमा का नहीं मिलता लाभ

श्याम बिहारी वर्मा, किसान का कहना है कि बारिश की मार से गेंहू गिर कर बर्बाद हो गया, क्रॉप लोन से ढाई लाख रुपए निकाल कर गेंहू की फसल लगाई थी, खाद-दवाई सब लगाकर फसल तैयार की। पिछले सीजन में धान की फसल बारिश में बर्बाद हो गई। फसली बीमा तो कटता है लेकिन मुआवजा नहीं मिलता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें