पीलीभीत : मेडिकल कॉजेल के छात्रों ने बताये डेंगू से बचाव के उपाय

मेडिकल शिविर का पूर्व राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से आयोजित एक दिवसीय मेडिकल शिविर का आयोजन 94वे गांव कुर्रैया कलां में किया गया। मेडिकल शिविर का शुभारंभ पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे डॉ0 विनोद तिवारी ने फीता काटकर किया।

94वे गांव में कुर्रैया कलां में मेडिकल सेवाओं को मुहैया कराने के लिए पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल कजरी निरंजनपुर की ओर से मेडिकल शिविर लगाया गया। एक दिवसीय निशुल्क मेडिकल शिविर में करीब 300 से अधिक लोगों का परीक्षण और दवा वितरण की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व राज्यमंत्री डॉ विनोद तिवारी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष अमित मिश्रा और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू ने कहा कि मेडिकल शिविर का ग्रामीण क्षेत्र में आयोजन सराहनीय है। मेडिकल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने शिविर में आए ग्रामीणों को साफ-सफाई और डेंगू, मलेरिया से बचाव को लेकर भी जानकारी दी। शिविर में मुख्य रूप से संतोष कुमार भदौरिया, भाजपा नेता नितिन दीक्षित, वेद तिवारी, अचलेंन्द्र मिश्रा अचल, रामनाथ मिश्रा, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, जितेंद्र सिंह शामिल हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें