पीलीभीत : परिषदीय स्कूलों में ताबड़तोड़ चोरियों से उड़ी शिक्षकों की नींद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में ताबड़तोड़ चोरियां होने से शिक्षकों की नींद उड़ी पड़ी है। पुलिस ने एक भी चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया है और न ही किसी चोरी के मामले में कोई खुलासा कर सकी है। चोर लगातार प्राइमरी स्कूलों को निशाना बना रहे है।

थाना दियोरिया कलां क्षेत्र में चोर रातों-रात ताबड़तोड़ चोरियों में गैस सिलेंडर और राशन चोरी कर रहे है। दियोरिया कोतवाल जवाहरलाल वर्मा चोरियों का खुलासा तो नहीं कर सके। मगर विद्यालय के शिक्षकों को गैस सिलेंडर और राशन गांव में किसी के घर रखने की सलाह जरूर दे रहे है। आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में हुई ताबड़तोड़ चोरियों से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी ओर पुलिस की कार्यशैली को लेकर शिक्षकों में खासा रोष देखा गया है।

फिलहाल पुलिस न तो चोरियों का खुलासा कर रही है। इतना ही नहीं चोरी के मामलों में तहरीर आने पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इससे चोरों का हौसला बुलंद हो रहा है। लेकिन शिक्षकों के लिए चोरी सरदर्द बने हुए हैं। चोरी के मामले में तहरीर देनों वाले शिक्षकों में सर्वेश सिंह, ग्राम प्रधान राम आसरे, सुशील कुमार शिक्षा मित्र व रेनू, पूनम ग्राम प्रधान, जीनत वेगम ग्राम प्रधान, शिक्षक गेंदन लाल, राकेश कुमार शिक्षक व ग्राम प्रधान पूनम कुमारी शामिल हैं।

क्षेत्र में हुई स्कूलों की चोरियों का सिलसिला

1- दिनांक 14 अगस्त को गांव बल्देवपुर कामघाट कंपोजिट विद्यालय में रसोई घर का कुंडा काटकर गैस सिलेंडर व राशन चोरी की गई, पुलिस को तहरीर दी गई लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया।
2-दिनांक 16  अगस्त को प्राथमिक विद्यालय चक शिवपुरी में रसोई घर का कुंडा काटकर गैस सिलेंडर और राशन चोरी हुई है।
3-दिनांक 13 सितंबर को उच्च प्राथमिक विद्यालय बेनीपुर में रसोई घर का कुंडा काटकर गैस सिलेंडर और राशन की चोरी में पुलिस को तहरीर दी गई। मगर मुकदमा नहीं लिखा गया।
4-दिनांक 13 सितंबर को प्राथमिक विद्यालय गझेड़ी में रसोई घर का कुंडा काटकर गैस सिलेंडर और राशन गायब किया, पुलिस को तहरीर दी गई लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
5-दिनांक 16 सितंबर को ग्राम पंचायत बसई पुरैना के कंपोजिट विद्यालय बसई पुरैना और प्राथमिक विद्यालय अजान में एक ही रात में दो स्कूलों में रसोई घर का कुंडा काट कर गैस सिलेंडर और राशन चोरी हुआ, स्कूल से पुलिस को तहरीर दी गई। लेकिन इसमें भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
6-दिनांक 20 सितंबर को कंपोजिट विद्यालय सोंधा गौंटिया में रसोई घर का कुंडाकाट कर तीन बोरी राशन चोरी हुआ, अध्यापक ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

बयान- अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक।

ऐसा कोई प्रकरण जानकारी में नहीं है, अगर रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही हैं तो शिक्षकों को सीओ के पास जाना चाहिए था। अगर वहां कोई दिक्कत हैं तो मेरे पास आये मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें