पीलीभीत: हरदोई ब्रांच नहर में किशोर ने लगाई छलांग, तलाश जारी

पूरनपुर, पीलीभीत।  हरदोई ब्रांच नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर ने छलांग लगा दी। घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के‌ शव को गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की है। लेकिन देर शाम तक किशोर के शव का कोई भी सुराग नहीं लग सका। 

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रसादपुर निवासी अजय पुत्र नोखेलाल ने गांव के पास में स्थित हरदोई ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही किशोर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई फिलहाल अभी तक किशोर का कोई सुराग नहीं लग सका है। नहर में परिजनों के साथ गांव के लोग तलाश कर रहे हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर संजीव कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि नहर में पानी अधिक होने के कारण किशोर के शव का कोई भी सुराग नहीं लगा है। नहर को बंद करवाया गया है। गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को तालाश किया जा रहा है ‌‌। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें