पीलीभीत : गांव में आदमखोर बाघ का आतंक, झुंड में बैठे लोगों पर बोला हमला, खींच ले गया युवक का सिर

पीलीभीत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सोमवार की देर शाम बाघ एक युवक को उठा ले गया। गांववाले युवक को ढूंढते रहे, कुछ देर बाद युवक का शव मिला। युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीण गुस्से में आ गए और वन विभाग की चौकी पर जमकर तोड़फोड़ की। वहीं वन विभाग के अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की भी की। ग्रामीणों के उत्पाद को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

पीलीभीत में आदमखोर बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो दिनों पहले बाघ के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज बरेली के अस्पताल में चल रहा है। वहीं अब यह दूसरी बार बाघ ने हमला किया है।

ग्रामीणों के झुंड पर किया हमला
घटना पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज में हुआ। यहां गोयल कॉलोनी के पास गांववाले बैठे थे। उसी दौरान झुंड पर एक बाघ ने हमला कर दिया। ग्रामीण वहां से भाग निकले। बाघ के पंजे में सुबेन्दु विश्वास (35) नाम का एक युवक आ गया।

युवक का सिर लेकर भागा
लोग जब तक लाठी-डंडे लेकर बाघ की तरफ भागते, तब तक बाघ ने युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसे लेकर भाग गया। युवक की मौत से गुस्साए दर्जनों ग्रामीण वन विभाग की रिक्शसावाल चौकी पर पहुंच गए। यहां पर चौकी और रेंज ऑफिस को आग के हवाले कर दिया। वहां खड़ी वन विभाग की गाड़ियों में आग लगा दी।

आगजनी और तोड़फोड़, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उग्र भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही थी। आखिर पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ को हटाने के बाद युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

कई दिनों से आदमखोर बाघ का है आतंक
लोगों ने बताया कि इलाके में कई दिनों से बाघ का आतंक है। आदमखोर बाघ लोगों के घरों में घुसकर ग्रामीणों को उठा ले जाता है। दो दिन पहले भी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। तब बाघ को पकड़ने के लिए कानपुर से टीम बुलाई गई थी लेकिन अभी तक उसे नहीं पकड़ा गया।

बढ़ाई गई गश्त
डेप्युटी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि जिस जगह पर घटना हुई है वहां पर गश्त बढ़ा दी गई है। टीम बाघ को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन जिस जगह टीम पहुंचती है बाघ जंगल की तरफ भाग जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें